तुफान मेल न्यूज,आनी।
आनी के रिवाडी स्थित राधे राधे वेट्रनेरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु छात्रों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने बच्चों को नशे के प्रति आगाह किया और कहा कि युवा गलत संगत में न जाएं और नशे से अपनी ज़िंदगी खराब न करें। क्योंकि नशा एक अभिशाप है । यह एक ऐसी बुराई है.

जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही खोखला हो जाता है। डॉ. मुकेश ने कहा कि यह एक स्पष्ट तथ्य है कि नशीली दवाओं की लत कई व्यक्तियों और हमारे पूरे राष्ट्र की प्रगति के मार्ग को बर्बाद कर रही है.इसलिए युवाओं को इस विनाशकारी आदत से छुटकारा दिलाने के लिए जागरूकता के साथ साथ सक्रिय कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम गाँव स्तर पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। सभी छात्र नशीली दवाओं के सेवन से पूरी तरह दूर रहें. इससे पहले कि यह उनके स्वास्थ्य. भविष्य और जीवन को नष्ट कर दे। नशा एक पूरी पीढ़ी को भी नष्ट कर सकता है। संस्थान के एम डी डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि इसलिए समझदारी से सोचें और समझदारी से काम लें। अपने भविष्य को संवारें जो उज्ज्वल और उपलब्धियों से भरा हुआ हो।वहीं हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. निशांत वर्मा ने छात्रों के बीच जाकर गेस्ट लेक्चर देते हुए नशे के कुप्रभावों के बारे में बताया और अपने व्यक्तव्य में युवाओं से भविष्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

उन्होंने प्रशिक्षण को अनुशासन में रहकर पूरा करने की बात कही। उन्होंने संस्थान की कार्यप्रणाली को सराहा । डॉ. वर्मा ने कहा कि राधे राधे संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में गुणवता के साथ कार्य कर रहा है और संस्थान में प्रशिक्षुओं को प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने इसका श्रेय संस्थान के सभी अध्यापक वर्ग तथा अन्य सहयोगी महानुभाव और कर्मठ सदस्यों को दिया है।