तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। सावन महीने के शुभ अवसर पर भुंतर सुधार समिति ने पार्वती डिविजन के हुरला रेंज की भूईंन बीट की भूईंन ठेला नामक स्थान में पौधारोपण कर पर्यावरण की अलख जगाई। वन विभाग से भूईंन बीट की ब्लॉक आधिकारी अहल्या देवी, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी डीआर आनंद, ग्लोवल विलेज स्कूल के प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज, प्रेस क्लब कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम, प्रेस क्लब भुंतर के प्रमुख पदाधिकारी पौधरोपण अभियान में विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

जंगल को हराभरा करने को दियार , दाढू , देवदार,कोश, चूली, पोपलर, बान आदि के सहित 150 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पौधारोपण के इस अभियान में ग्लोबल विलेज स्कूल के 25 बच्चों ने पौधे लगाने में अपनी रुचि दिखाई। प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद व बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान देना ग्लोबल विलेज स्कूल की प्राथमिकता है । इसी उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण को लेकर भुंतर सुधार समिति सामाजिक संस्था के साथ मिलकर पौधा रोपण अभियान में अपना कीमती समय दिया। भुंतर सुधार समिति एवं प्रेस क्लब भुंतर के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने इस पौधा रोपण अभियान में शामिल सभी बंधुओं का धन्यवाद किया। मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक हैं। इसके लिए खाली धरती पर पौधे लगाना व जंगलों को आग से बचाना अतिआवश्यक हैं। प्रकृति से छेड़छाड़ के भयंकर परिणाम आज सबके सामने हैं। हिमाचल में आई 2023 की त्रासदी हम सभी के लिए बहुत बड़ा उदाहरण हैं। बाढ़ से जिला कुल्लू को भी बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है ।प्रगति के नाम पर वनों का कटान व पहाड़ों से छेड़छाड़ के नजीते मानव झेल रहा हैं। अगर इस पर रोक नहीं लगाई तो बहुत कुछ शर्वनाश होगा। कश्यप ने कहा कि पृथ्वी हमारा एकमात्र घर है, जो जीवन को संभव बनाता है। हरे-भरे जंगल, स्वच्छ वायु, निर्मल जल और जीव-जंतु मिलकर इस धरती का संतुलन बनाए रखते हैं। वायु हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करती है, पेड़ पौधे कार्बन डाईऑक्साइड सोखकर वायु को शुद्ध करते हैं, नदियाँ हमें जीवनदायी जल देती हैं और जीव-जंतु पारिस्थितिकी तंत्र की खाद्य श्रृंखला को बनाए रखते हैं। वनों का हमारे जीवन पर बहुत महत्व है इसलिए वनों को बचाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है साथ ही वनों को आग से बचने के लिए हम सभी का दायित्व बनता हैं । वन विभाग व अन्य विभागों सहित सभी सहयोगियों के साथ मिलकर भुंतर सुधार समिति निकटतम भिविष्य में इस तरह के आयोजन कर मानवता के प्रति अपनी भूमिका निभाएगी । पौधारोपण के इस नेक कार्यक्रम में भुंतर सुधार समिति के उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, रोशन लाल हार्डवेयर कलैहली, मुख्य प्रवक्ता डीआर आनंद, मुख्य सलाहकार गणेश गनी, महासचिव रविंद्र परमार, सहसचिव झावे राम, आजीवन सदस्य अनील धीमान, पूर्ण ठाकुर, महिला विंग की प्रघान नीना घई, सचिव मीना जसवाल , नीलम घई, रविंद्रा डोगरा, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, आजीवन सदस्य संजू, वन विभाग से वन रक्षक डोलमा ठाकुर, कंचन शर्मा व ग्लोवल विलेज स्कूल हुरला के प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज अपने स्टाफ और बच्चों सहित साथ में प्रेस क्लब कुल्लू के प्रघान धनेश गौतम अपनी टीम के साथ कीमती समय और सहयोग दिया।