तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। 11 वार्डों वाली नगर परिषद कुल्लू आज कल सिर्फ़ एक कनिष्ठ अभियंता के सहारे है। ज्ञात रहे कि कुल्लू नगर परिषद का एरिया रामशीला से शुरू होकर बाबा बालक रूपी टिकरा बाबड़ी तक पड़ता है l इसका क्षेत्रफल भी काफ़ी फैला है। शहर की जनता को आये दिन नगर परिषद के दफ़्तर में कई तरह के कार्यों के लिए जाना पड़ता है। मसलन भवन निर्माण के नक़्शों को पास करवाने ,शहर के अन्य विकासात्मक कार्यों को करवाने तथा और कई तरह के कार्य, पर अक्सर देखा गया है कि

कनिष्ठ अभियंता कभी प्रशासन के पास कभी फील्ड में ठेकेदारों के कार्यों को चैक करने,और भी कई तरह के विभागीय कार्यों को करने में व्यस्त रहते है। व्यस्त रहें भी क्यों ना। पूरे शहर का भार सरकार ने एक ही कनिष्ठ अभियंता के सर डाल दिया है। इसका ख़ामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। शहर की जनता के कई कार्य लंबित पड़े हैं। जिन्हें करवाने के लिए काफ़ी समय लग रहा है। शहर की प्रबुद्ध जनता व कुल्लू वैली इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट संघ ने इसका संज्ञान लिया है,और सरकार से आग्रह किया है कि नगर परिषद कार्यालय में एक और कनिष्ठ अभियंता की भर्ती की जाए, ताकि विभागीय कार्यों को गति प्रदान की जा सके। कुल्लू वैली इंजीनियर्स व आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अंशुल पराशर ने बताया कि नगर पालिका परिषद में इंजीनियरिंग ब्रांच में कम से कम दो कनिष्ठ अभियंता होने चाहिए,तभी शहर की जनता के काम सुचारू रूप से हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भवन के नक़्शों की मंज़ूरी के लिए दो- दो महीनों का वक़्त लग रहा है जिससे लोग अनाधिकृत निर्माण करने पर मजबूर हैं। क्योंकि इस समय पूरी नगर परिषद में एक ही कनिष्ठ अभियंता है वो फील्ड में काम करे या ऑफिस में बैठे, और अगर गाहे बगाहे कनिष्ठ अभियंता छुट्टी पर जाये, तो काम काज बिलकुल ठप पड़ जाता है।