तूफान मेल न्यूज,आनी।
देखें वीडियो,,,
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की जान गई है। यह घटना आनी के रानाबाग में घटी। बताया जा रहा है कि कार नंबर एचपी 27 ए 0537 जिसमे एक युवक सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

युवक की अभी पूरी जानकारी नही है युवक छतरी बहवा का बताया जा रहा हैं । कार दुर्घटना का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया हैं उधर पुलिस घटना स्थल को रवाना हो गई है।
