Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,काजा।
देखें वीडियो,,,
गत रात्रि कुंजुम दर्रा के समीप 44 लोग फंस गए जिन्हें सुवह तक पुलिस ने एक बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सुरक्षित निकाला है। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सुबह 2:30 बजे, एसीपी लोसर से सूचना मिली कि कुछ पर्यटक और एक बस (जिसका नंबर LA 02A 6417 था) और पिकअप (नंबर HP 42D 1385) कुंजुम टॉप के पास फंस गए हैं।
इसे लेकर जिला लाहुल-स्पीति पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों को बचाव के लिए कार्रवाई की। उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उन्हें बचाव कार्य में जुटाया गया।पुलिस थाना काजा के कार्यालय संख्या 3417/5ए के अनुसार, बस और पिकअप गाड़ी शाम 5:00 बजे के बाद कोकसर से काजा की ओर रवाना हुई, जिसमें कुल 44 लोग (23 पुरुष, 19 महिलाएं, एक ड्राइवर और एक गाइड) शामिल थे। ये सभी पर्यटक उम्रदराज थे।
बस और पिकअप गाड़ी कुंजुम टॉप से लगभग 500 मीटर पीछे, बातल की ओर, कीचड़ में फंसे थे। जिला पुलिस द्वारा रात 2:30 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक कठिन परिस्थितियों में गर्ग एंव गर्ग की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें उपरोक्त 44 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया।
सभी व्यक्तियों को सुरक्षित लोसर भेज दिया गया।उपरोक्त घटना के बाद, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने निर्णय लिया कि प्रतिदिन सांय 4:00 बजे के बाद कोकसर से काजा की तरफ और लोसर से कोकसर की ओर किसी भी पर्यटक की गाड़ी को नहीं भेजा जाएगा। केवल स्थानीय लोग, आपातकालीन स्थितियों और इस रूट में बुकिंग वाले वाहनों को सांय 4:00 बजे के बाद लोसर की तरफ और लोसर से कोकसर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। अन्य वाहनों को इस मार्ग से सांय 4:00 बजे के बाद यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।