तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के जनपद के शाहतलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत जड्डू कुल्ज्यार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बुआ के आये एक 14 वर्षीय बच्चे की डैम में पांव फिसलने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रियांशु पुत्र राकेश कुमार निवास बसंतपुर तहसील सुन्नी रविवार को अपने पिता के साथ घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित डैम में नहाने गया था। इसी दौरान प्रियांशु डैम के किनारे नहाकर बाहर आ रहा था कि अचानक कीचड़ में पांव फिसलने से वह पानी की गहराई में चला गया। वहां मौजूद उसके पिता व उसकी बुआ की लड़की ने शोर मचाया। जिसे सुनकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने बेहोशी की हालत में उसे पानी से बाहर निकाला।
उन्होंने उसे झंडूता सिविल अस्पताल पहुंचाया , लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता राकेश भी इन दिनों जंगल ठठल में अपनी बहन के घर आए थे। प्रियांशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। प्रियांशु जंगल ठठल स्कूल का नवमीं कक्षा का छात्र था। इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत बाद परिजन सदमे में है।
डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है।