Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
डिंगुनाला से शैलापनी 600 मीटर सम्पर्क सड़क का हुआ भूमिपूजन
तुफान मेल न्यूज,आनी। आनी मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर शैलापनी स्थित मां शैलपुत्री माता का मंदिर जल्द ही बेहतरीन सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा।
डिंगुनाला से शैलापनी सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन महिला काँग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू की सचिव भागीरथी देवी ने किया।
पूर्व में यह 600 मीटर रास्ता विकास खण्ड कार्यालय के अधीन था, लेकिन इस मार्ग का उचित रखरखाव विकास खण्ड कार्यालय के माध्यम से नहीं हो पा रहा था।
जबकि शैलापनी स्थित शैलपुत्री माता के मंदिर में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को सजने वाले दरबार मे क्षेत्र के अलावा प्रदेश और देशभर के विभिन्न कोनों से आने वाले सैंकड़ों लोगों के हाजरी भरने से इस रास्ते होकर वाहनों का चलना कई बार टेढ़ी खीर बन जाता था।
कई बार वाहन बीच सड़क में फंस जाते थे।
जिसके बाद इस सड़क मार्ग को पीडब्ल्यूडी के अधीन लाने की कवायद पिछले करीब डेढ़ सालों से जारी थी, जिसे अमलीजामा पहनाए जाने के बाद अब निगान-शवाड सड़क मार्ग पर डिंगूनाला से शैलापनी सम्पर्क सड़क को चौड़ा कर इसका ग्रेड सही करने का टेंडर पीडब्ल्यूडी विभाग ने लगाया था।
जिस के आवंटित होने के बाद अब यह कार्य शुरू हो पाया है ।
वहीं शैलापनी स्थित शैलपुत्री मन्दिर में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं ने डिंगूनाला से शैलापनी सम्पर्क सड़क का कार्य शुरू होने पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह,पीडब्ल्यूडी के रामपुर सर्किल के एस.ई. पासिंग नेगी, पीडब्ल्यूडी के निरमण्ड मंडल के अधिशासी अभियंता संजय शर्मा सहित इस कार्य को सिरे चढ़ाने में सहायता करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर डीएसपी आनी चन्द्रशेखर कायथ, जलशक्ति विभाग के आनी मंडल के अधिशासी अभियंता इंजी0 किशोर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरजीत कुमार, वन रक्षक कपिल देव,हितेंद्र ठाकुर, राहुल शर्मा सहित शवाड और दलाश सेक्शन से जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।