तुफान मेल न्यूज,आनी। ग्राम पंचायत आनी द्वारा उपमंडल मुख्यालय आनी के न्यायालय परिसर के बाहर और बाजार से स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते मे उग आई अवांछित भांग की पौध को रविवार को हटाया गया है।ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत आनी के अंतर्गत आने वाले आनी कस्बे में जहां जहां भी भांग के अवांछित पौधे उग आए होंगे उन्हें काटकर या उखाड़कर हटा दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कस्बेवासियों से भी अपील की है कि अपने घरों के आसपास उगे ऐसे ही भांग के पौधों को नष्ट कर दें।साथ ही क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं से भी ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह ने नशे से दूर रहने की अपील की है।