तूफान मेल न्यूज,पतलीकूहल। आज माहिली बिहाल नग्गर पुल के साथ वन भूमि में पौध रोपण का कार्य शुरू किया गया। यह पौध रोपण वन भूमि में किया गया ताकि भूमि को भूस्खलन से बचाया जा सके।

माहिली गांव को बाढ़ से बचाने के लिए सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उप प्रधान पंचायत लरंकेलो ऋषि किशोर, मानव कल्याण सोसायटी के निदेशक दीपक शर्मा ने यह बीड़ा उठाकर पौध रोपण की मुहिम शूरु की। स्थानीय लोगों ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है।
