जनता ने दिया कांग्रेस की लोकप्रियता के प्रति विश्वासमत:इंदु पटियाल

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने नालागढ़ से बाबा हरदीप सिंह और देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को शानदार जीत के लिए बधाई दी और कहा कि हिमाचल की प्रबुद्ध जनता ने कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार के प्रति विश्वास मत दिया है। कांग्रेस की दस गारंटियों में से पांच पर मोहर लग चुकी है और अन्य पांच भी समय पर पूरी की जाएंगी। शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है, जिसमें जरूरतमंद, बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार मुहैया कराया जायेगा। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलशक्ति विभाग और विद्युत विभाग सहित अनेकों विभागों में नई नियुक्तियां होंगी। पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री अपने राज्य को हरित राज्य के रूप में विकसित करना चाहते हैं। उनके सुशासन संकल्प के कारण ही प्रदेश में मात्र 15 माह में हुए विधानसभा के 9 सीटों पर हुए चुनावों में 6 सीटों पर कांग्रेस जीत के बाद और भी मजबूत हुई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के शपथ लेने के सपने धराशायी हो गए हैं, भाजपा की हार वास्तव में अति महत्वाकांक्षा की हार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!