Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कसोल।
वीरवार को साडा कमेटी कसोल-मणिकरण की बैठक मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में वन विश्राम गृह कसोल में संपन्न हुई।
सीपीएस ने मणिकरण में पर्यटन विभाग की जमीन पर सफाई करके पार्क निर्माण करने के निर्देश वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर 12 फुट ऊंची मेश वायर लगाई जाएगी।उन्होंने बताया कि यहां जल शक्ति विभाग द्वारा फ्लड मिटिगेशन का कार्य भी किया जाना है।
उन्होंने कसोल में प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र स्थल के लिए जगह के चयन के उपरांत एफआरए की स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। यहां पर कूड़ा निष्पादन के साथ-साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा ताकि कूड़े कचरे का उचित निष्पादन हो सके।
उन्होंने कहा कि साडा द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 67 लाख 7620 रुपए मंजूर किए गए हैं। यहां के लिए 15 कियोस्क तैयार हो चुके हैं, शौचालय का निर्माण, बिजली- पानी की व्यवस्था इत्यादि के कार्य चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए बस स्टॉप मणिकरण तथा कसोल में छोटी व बड़ी गाड़ियों की व्यवस्थित ढंग से पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए साडा द्वारा एक टोइंग वाहन की व्यवस्था की जाएगी तथा नो पार्किंग जोन में लगने वाली सभी गाड़ियों को यहां से हटाया जाएगा ताकि पर्यटन की दृष्टि से यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जा सके।
उन्होंने कसोल से लेकर मणिकरण की सड़क की निशानदेही करके राज्स्व विभाग को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि निशान देही के बाद सड़क को दुरुस्त किया जा सके।
उन्होंने साडा बैरियर के साथ ही एक बड़ा कंपलेक्स बनाने के लिए निर्देश दिए जिसमें साडा का कार्यालय, वन विभाग का नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर, तथा सबसे निचले तल पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने इसके साथ ही पुलिस थाना के निर्माण के लिए भी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कसोल में सड़क पर मार्केट तथा पुल के पास मीडियल स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटक मौसम में भारी यतायात का सही तरह से प्रबंध सुनिश्चित करने में सुविधा रहे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मणिकरण बस स्टैंड की एचआरटीसी की पार्किंग को साड़ा द्वारा नीलामी किए जाने के भी निर्देश दिए ताकि इस पार्किंग स्थल का सही तरह से इस्तेमाल हो सके तथा यहां से सरकार को आमदनी सृजित हो। उन्होंने कहा कि कसोल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए ताकि बैरियर पर उचित निगरानी रखी जा सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सीवरेज लाइन, ठोस कचरा प्रबंधन, साडा क्षेत्र में डस्टबिन, व डंपर तथा मुख्य बाजार के सौंदर्यकरण के बारे में भी उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत व जलशक्ति विभाग को अवैध भवन निर्माण करने वालों के बिजली, पानी के कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए ताकि नियमों की अवहेलना न हो।
उन्होंने निर्देश दिए की घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण के कार्य के लिए टेंडर किए जाएं तथा भविष्य में घर से ही कूड़ा एकत्रित किया जाएगा जिसके लिए प्रत्येक घर के लिए 200 दुकान के लिए1000 तथा रेस्टोरेंट लिए 3000 प्रति माह की दर से शुल्क लिया जाएगा जिससे इस पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।
बैठक की कार्यवाही का संचालन ज़िला योजनाकार रसिक शर्मा ने किया ।
बैठक में अतिरिक्त अधिक्षक पुलिस संजीव चौहान, एसडीएम विकास शुक्ला डीएफओ प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकरी व सदस्य गण उपस्थित थे।