ऐसे स्टंट करने से बचे अपनी जान जोखिम में न डाले,यातायात नियमों का पालन करें
-मयंक चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल स्पिति
तुफान मेल न्यूज, केलांग।

हमारे संज्ञान में एक वीडियो आया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जो स्पीति घाटी के पोह गांव का है । जिसमे जिला पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत खतरनाक ड्राइविंग ( डैंजरस ड्राइविंग) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है जिसमे 2500/- रुपए जुर्माना भी किया गया है। इस संदेश के माध्यम से हम सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना चाहते हैं और उन्हें बताना चाहते हैं कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी और दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें।जिला में यातायात नियमों की उलंघना करने बालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस सदैव आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर हैं।