तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर।
जिला बिलासपुर में स्पेशल पुलिस की टीम ने कार सवार व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गिरी राज शर्मा कल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम बलौहो के समीप नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने मंडी से बिलासपुर की तरफ आ रही कार (HP 34D 2963) को जांच के लिए रुकवाया।
पुलिस को देखकर कार चालक हड़बड़ा गया। जब शक के आधार पर चालक सहित कार की तलाशी ली गई तो कार में मौजूद एक लिफाफे से 200.8 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने की है।