भुंतर सुधार समिति ने बेजुवानो को सहारा देने के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन
तुफान मेल न्यूज, भुन्तर।
देखें वीडियो,,,,
सड़कों पर घूमते बेसहारा आवारा पशु जी का जंजाल बन गए हैं। इस विषय पर भुंतर सुधार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू से मिला। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश को प्रतिनिधिमंडल ने बेसहारा पशुओं के बढ़ते आतंक बारे विस्तार से अवगत करवाया और उन्हे सहारा देने की अपील की।

समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि इनके आतंक से लोग बाजार, सड़क व रास्ते में चलने से डर रहे है। क्योंकि हर जगह बेसहारा पशु घूमते मिलेंगे। उन्होंने कहा बजौरा, भुंतर , मौहल, हाथीथान , जिया से लेकर फोरलेन तक सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से एक तरफ जहां आसपास के किसानों को खेती करनी मुश्किल हो गई है वहीं दूसरी और वाहन चालक इनके कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है बाजार एवं सड़क पर चलने वाले लोग ख़ासकर महिलाये व बच्चे अनेक बार इनके हमले का शिकार हो चुके है । आवारा घूमते बैलों के हमले से कई लोग घायल हुए तो कई दुनियां ही छोड़ गए। स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार की इस गंभीर समस्या का शीघ्र हल निकाल कर बेसहारा पशुओं को सहारा देना चाहिए। भुंतर सुधार समिति ने जहां उपायुक्त महोदय कुल्लू से समस्या का हल निकालने को कहा कहीं प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि इन बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाया जाये व इन्हे उचित स्थान चिन्हित कर सहारा दिया जाए। और आम जनता को इनके आतंक से मुक्ति दिलाई जाये । वहीं डीसी कुल्लू ने समिति को अश्वासन दिया की समस्या का शीघ्र हल निकाला जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, रोशन लाल हार्डवेयर कलैहली, महासचिव रविंद्र परमार, सहसचिव झावे राम पहलवान, आजीवन सदस्य अनील धीमान , महिला विंग की अध्यक्षा नीना घई, प्रवक्ता नीलम घई, कोषाध्यक्ष रविंद्रा डोगरा , सचिव मीना जसवाल आदि उपस्थित रहे।