तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। युवा एवं अपने कार्य में आत्म विश्वास व आत्म सयंम व लग्न रखने बाले आईएएस अधिकारी आशुतोष गर्ग को केंद्र सरकार में बड़ा जिम्मा मिल गया है। वर्ष 2014 बैच के युवा आईएएस अधिकारी आशुतोष गर्ग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्राइवेट सेक्रेटरी होंगें।

आज केंद्र सरकार ने उनकी विधिवत घोषणा इस पद के लिए कर दी है। डिप्टी सेक्रेटरी भारत सरकार पूजा जेन ने नोटिफिकेशन निकाल कर यह एपोइंटमेंट करवाई है। आशुतोष गर्ग इससे पहले जिला कुल्लू के डीसी रह चुके हैं और यहां पर कई सराहनीय कार्य कर चुके हैं।