तुफान मेल न्यूज,आनी:- दस दिवसीय 8 एचपी एनसीसी बटालियन रामपुर के प्रशिक्षण शिविर 191 के 9वें दिन विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के कैडेट्स के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मल जीत सिंह सिद्धू द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें सीनियर्स डिवीजन टेंट पिचिंग में आनी कॉलेज प्रथम. कोटखाई कॉलेज सेकेंड. ड्रिल में आनी कॉलेज प्रथम. कोटखाई कॉलेज सेकेंड. फोक डांस में आनी कॉलेज प्रथम. कोटखाई कॉलेज सेकेंड. ग्रुप सॉन्ग में कोटखाई कॉलेज प्रथम. आनी कॉलेज सेकेंड रहा। जबकि सोलो डांस में भी आनी कॉलेज प्रथम और कोटखाई कॉलेज द्वितीय रहा।

सी प्रकार भाषण में भी आनी कॉलेज प्रथम. और कोटखाई कॉलेज द्वितीय रहा। जूनियर विंग में आनी जमा दो बॉयज़ स्कूल प्रथम और रामपुर बुशहर द्वितीय रहा। वहीं छात्रा वर्ग में निरमंड प्रथम और निरमंड द्वितीय रहा। जबकि ग्रुप सॉन्ग में पीएम श्री राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय तकलेच प्रथम रहा और कुंगुश स्कूल द्वितीय रहा। भाषण में पीएम राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल आनी प्रथम और दलाश स्कूल द्वितीय रहा। 100 मीटर दौड़ में गानवी प्रथम और कुंगुश द्वितीय रहा। जबकि 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में खरगा स्कूल प्रथम और झाकड़ी द्वितीय रहा।

इसी प्रकार 200 दौड़ छात्र वर्ग में गानवी प्रथम . और रामपुर द्वितीय ररहा। 200 मीटर दौड़ छात्रा में झाकड़ी प्रथम और खरगा द्वितीय रहा। 100 मीटर दौड़ सीनियर्स में बॉयज में कोटखाई प्रथम और आनी कॉलेज द्वितीय रहा। गर्ल्स में भी आनी कॉलेज प्रथम और कोटखाई कॉलेज द्वितीय रहा। समापन भाषण में लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मल जीत सिंह सिद्धू ने कैडेट्स को साइबर सुरक्षा पर जानकारी प्रदान की और ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई पर देने का आह्वान किया। समापन समारोह के दौरान कमांडिंग ऑफिसर ने एनसीसी सेकंड ऑफिसर तिलक शर्मा को फर्स्ट ऑफिसर का रैंक लगाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रदान की। इस अवसर पर सीनियर जेसीओ नक्षत्र सिंह. एनसीसी ऑफिसर कॉलेज लेफ्टिनेंट अशोक भारद्वाज. राजकीय पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से एनसीसी अधिकारी रंजीत सिंह. राजकीय पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से एनसीसी अधिकारी तिलक शर्मा. जीसीआई अनुकांक्षा. जेसीओ रोमी. जेसीओ प्रीतम. जेसीओ ओमकार. जेसीओ संतोष . एनसीओ में ज्ञान . सुशील. सीएचएम हीरा. विशाल. प्रदीप. रमन. रघु. बलकार.तथा मोनिका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।