तुफान मेल न्यूज, मंडी।
जिला मंडी में एक निजी कॉलेज के समीप दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे बाइक की एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई है। मृतक की पहचान इंद्रजीत कुमार (32) पुत्र दूनी चंद निवासी घनयाड़ी (गोहर) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार , पंजाब नेशनल बैंक सुंदरनगर के पुराना बाजार शाखा में कार्यरत इंद्रजीत अपने घर से ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसकी बाइक की एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गयी है। औरबाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। डीएसपी सुंदरनगर भरत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।