तुफान मेल न्यूज,आनी
विभिन्न स्कूल. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स इन दिनों राजकीय डिग्री कॉलेज रामपुर में सेना के अधिकारियों से सशस्त्र विद्या और देश की रक्षा के गुर सीख रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय आनी से इस विशेष में शामिल सहायक प्रोफेसर एव्ं एनसीसी ऑफिसर कॉलेज लेफ्टिनेंट अशोक भारद्वाज ने बताया कि शिविर में बुधवार को कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मल जीत सिंह सिद्दू सभी कैडेट्स को देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया।

कमान अधिकारी ने बताया कि हम सभी को जीवन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का सामना डटकर करना चाहिए. न की उनसे भागना चाहिए। इसी के साथ कमान अधिकारी ने बुधवार को एनसीसी ऑफिसर कॉलेज और स्कूल तथा सभी जेसीओ के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया. जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि वे कैडेट्स के उत्थान के लिए क्या क्या कर सकते हैं। कमान अधिकारी ने एनसीसी ऑफिसर कॉलेज और स्कूल को भी निर्देश दिये कि वे समय समय पर अपने कैडेट्स को देश सेवा के प्रति प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मल जीत सिंह सिद्दू के साथ एनसीसी ऑफिसर कॉलेज लेफ्टिनेंट अशोक भारद्वाज. राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से एनसीसी अधिकारी रंजीत सिंह. राजकीय पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से एनसीसी अधिकारी तिलक शर्मा. तथा सीनियर जेसीओ नक्षत्र सिंह सहित सभी जेसीओ और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।