Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कुंगश पंचायत के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
स्कूली बच्चों ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समा
तुफान मेल न्यूज,आनी। आनी के जांजा क्षेत्र का प्रसिद्ध प्राचीन तीन दिवसीयबीस आषाढ़ मेला. बुधवार को स्थानीय आराध्य पनेउई नाग के मेला मैदान में आगमन के साथ शुरू हुआ। जबकि मेले का विधिवत शुभारंभ कुंगश पंचायत के युवा प्रधान राकेश ठाकुर ने अपने तमाम प्रतिनिधियों के साथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के द्योतक हैं। मेले में लोग अपने दुःखों को भुलाकर.अपने प्रियजनों संग लोक व देव संस्कृति के समागम का लुत्फ़ उठाते हैं। वहीं मेलों के द्वारा हमारे बच्चे व युवा पीढी संस्कृति से रूबरू होते हैं। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए पंचायत की ओर से 51 हजार रुपये की राशि भेंट की । उन्होंने लोगों से मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आहवान किया।
मेले के शुभारंभ पर स्थानीय जमा दो पाठशाला . जेपीएन पब्लिक स्कूल. सरस्वती विद्या मंदिर. और महिला मंडल देवथानी,ने रंगारंग सांस्कृतिक पेश कर मेले में आये लोगों का खूब मन मोहा। मेले मे दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रदेश के लोक गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। जिसमें तीन जुलाई को पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार पूनम सरमैक. तांत्रा बॉयज़.तथा अजय चौहान ने अपनी दमदार प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया जबकि चार जुलाई को मेले की दूसरी व अंतिम संध्या में नाटी किंग पाल सिंह. स्टार गायक रमेश ठाकुर. तथा अरुण जस्टा के अलावा स्थानीय लोक गायक भी अपनी आवाज का जलबा बिखेरेंगे। वहीं दैनिक कार्यक्रमों में महिला मंडलों की प्रस्तुतियों के अलावा पुरूषों की वाॅलीबाल और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के शुभारंभ अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर. उपाध्यक्ष विनय ठाकुर. सचिव प्रताप शर्मा. कोषाध्यक्ष हेमंत. युवा नेता वेद ठाकुर. देवता के कारदार रूपेन्द्र ठाकुर. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानचार्य निर्मल कुमार. प्रवक्ता उमा शंकर दीक्षित. योगेश चौहान . यशपाल. अनिल कायथ. हरपाल ठाकुर. हरि कृष्ण ठाकुर. विनोद.दिनेश. प्रवीण. गंगा सिंह.पंकज.हरपाल. सन्नी. संतोष. तथा रजनीश आदि मौजूद रहे।