तुफान मेल न्यूज, कुल्लू- मंडी।
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं । पिछली बरसात में जो नेशनल हाइवे पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया था और डंगा लगाकर तैयार किया गया नेशनल हाईवे एक बार फिर से धंसने की कगार पर आ गया है। यहां हाईवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। जोकि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। बीती रात हुई भारी बारिश के कारण भयावह मंजर देखने को मिल रहा है।

हालांकि नेशनल हाइवे पर यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। बुधवार को सुबह के समय कुछ घण्टों के लिए हाइवे अवरुद्ध हो गया था। चार मील के पास जहां डंगे मे दरारें आई हैं, वहां लोगों द्वारा खतरे के निशान लगाए गए हैं । आपको बता दें कि पंडोह डैम के पास बीती बरसात में यह हाईवे पूरी तरह से डेमेज हो गया था।अभी फिर से डंगे मे दरारें पड़ी है लेकिन आगे पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो सकता है। जिस कारण इसे बहाल करने मे समय लगेगा और नेशनल हाइवे में दोड़ती गाड़ियों के पहिये कुछ समय तक थम जायेंगे। इस दौरान ट्रैफिक पंडोह डैम के पास से एक अन्य वैकल्पिक मार्ग से बनाया गया है यदि सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो दोबारा से इसी सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ सकता है।