तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।पार्वती कला मंच के कार्यकर्ताओं की रेस्क्यू टीम द्वारा छोड़े गए मेवेशियों में जो कि सरसाड़ी में सड़क किनारे पड़े थे। किसी अज्ञात गाड़ी वाले ने सड़क के किनारे एक सोए बैल के पैर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और पैर तोड़ दिया है। पार्वती कला मंच की टीम को जब यह पता चला तो कला मंच की टीम उसे बैल की देखभाल के लिए रवाना हुई ।

कला मंच की रेस्क्यू टीम ने मवेशी को पकड़ा और उसकी टूटी हड्डी में प्लास्टर लगा दिया और दवाई लगाकर मवेशी के पैर की दुरुस्ती कर नेक कार्य किया।उन्होंने बताया कि बेल के पांव के ऊपर गाड़ी किसने चढ़ाई इसका पता नहीं चल पाया। कला मंच के सदस्यों ने प्रशासन पर सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। आवारा छोड़ें हुए पशुओं के लिए गौ सदन खोले या फिर सड़कों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ताकि ऐसी हरकत करने वालों को सजा मिल सके । उप प्रधान दिलेराम ,पुजारी सेवक रामराज ,मुकेश, चंद्रपाल का कहना है सड़क पर छोड़े मवेशियों का कोई दोष नहीं है क्योंकि दोष तो उन लोगों का है जिन्होंने इनको आवारा छोड़ा हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि ऐसी हालत में सभी को गोवंश की सेवा करनी चाहिए और सरकार से आग्रह किया है कि आवारा छोड़े हुए पशुओं के लिए शीघ्र गौ सदन का प्रबंध करें।