देश मे लागू हुए नए कानूनों को लेकर जनता को करें जागरूक ,,एसपी मयंक चौधरी
तुफान मेल न्यूज, केलांग।
आज 2 जुलाई को न्यू पुलिस लाइन केलांग में जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस की जेसीसी, वेलफेयर एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता श्री मयंक चौधरी (भा.पु.से), पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति द्वारा की गई।

इस बैठक में राज कुमार (हि. पु.से), पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय, जिला निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी केलांग निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर उपनिरीक्षक मुकुल , प्रभारी पुलिस थाना काजा उपनिरीक्षक श्री पवन कुमार (ऑनलाइन माध्यम से) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान जवानों के वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर संवाद हुआ और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। महीने में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी प्रभारी, पुलिस चेक पोस्ट प्रभारी आदि को नए कानून के तहत लोगों में जागरूकता बढ़ाने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही अवैध गतिविधियों और अपराध नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।