तुफान मेल न्यूज,रामपुर ।
रामपुर खण्ड के अन्तर्गत उप तहसील सराहन पंचायत शाहधार ग्राम रंगोरी से दो व्यक्ति पर भालू ने हमला किया है। जानकारी के अनुसार घायल महिला जीना देवी पत्नी गुमान 15 से 20 टांके सिर पर लगे है।

दूसरा व्यक्ति लच्छी राम को भी बाजू, पेट और हाथों में गहरे निशान भालू ने किए हैं। दोनों को सराहन अस्पताल में दाखिल किया गया है। उस के बाद खनेरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों का उपचार चल रहा है।
