तुफान मेल न्यूज, पालमपुर।
हिमाचल प्रदेश के कांग ड़ा जिला के पालमपुर के समीप चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के नजदीक डाढ गांव में एक हादसा पेश आया। इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात, मेले में आए प्रवासी बच्चों का समूह मेला मैदान में सो रहा था। सोमवार रात करीब 10 बजे से 11 बजे के बीच एक स्थानीय ड्राइवर सोनू अपने ट्रक को लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचा। मेला ग्राऊंड में ट्रक बैक करते हुए ट्रक चालक ने ट्रक से सोए हुए प्रवासी बच्चों पर च डा दिया। जिसमे एक बच्चे की मौत हो गयी है।