कर्मचारी की सेवानिवृत्त होने पर भुट्टिको सभागार में विदाई समारोह का आयोजन

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, न्यूज़ । भुट्टिको सभागार में आज विमला देवी अकुशल श्रमिक को उनके सेवाकाल पूर्ण करने पर सम्मानजनक विदाई पार्टी दी गई। विमला देवी सभा में कड़ी मेहनत, ईमानदारी व लग्न से कार्य करते हुए आज लगभग 22 वर्ष बुनाई व सेवाकाल करते हुए आज सेवानिवृत हो रहे है, सभा की ओर से विमला देवी को 42.00 हजार रूपये की ग्रेज्यूटी राशि, 12 हजार रूपये अर्जित अवकाश प्रदान किया गया इसके साथ सभा अधिकारियों/कर्मचारियों की ओर से 51000/-रूपयें की राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सत्य प्र्रकाश ठाकुर ने कहा कि वे इनके सेवानिृवत से सभा योग्य एंव कर्मठ कर्मचारी से वचिंत हुई है ,भुट्टिको ने आज़ अपनी कुशल कारीगरी से अपने नाम को विश्व भर में प्रतिष्ठित किया है इसमें इन कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभा अध्यक्ष ने कहा क्भुट्टिको जहॉ आज 1000 से अधिक परिवार को रोजगार दे रही है उसके पिछे स्व0 वेदराम ठाकुर की कुवानी, मेहनत और लग्न है जिसे आप सभी ने संजोये रखा हैं। इसके उपरॉतं विमला देवी को सम्मानित किया गया व कुल्लवी नाटी डाल कर सम्मानजनक विदाई दी गई। इस अवसर पर सभा सभा की ओर से उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह, प्रबधक मण्डल के सदस्य मदन लाल, टिकम राम, निर्मला देवी, कलावती, इन्द्रा देवी आत्मा राम मुख्य महाप्रबंधक विजय सिंह ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक रूप सिंह, किशन चन्द , सूरती देवी, अनूज ठाकुर, दिनेश ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, गौरव, सुनील, यशवीर, मनीष, शालिनी, शशी, वीना, नीना व सभी अधिकारी कर्मचारी व विमला देवी के परिवार-जन मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!