तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। नेहरू युवा केन्द्र केलंग, लाहौल स्पीति से उपनिदेशक राम सिंह जी का सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पहले सभी राज्यों के अधिकारियों से ऑनलाइन माध्यम से वार्तालाप किया गया । जिसमें सभी ने सेवानिवृति आपसे शुभकामनाएं दी।

इसके पश्चात पूर्व राज्य निदेशक हिमाचल प्रदेश सैमसन मसीह जी, पूर्व राज्य निदेशक जम्मू कश्मीर विक्रम सिंह गिल एवं उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू डॉ लाल सिंह और अन्य सभी ने श्री राम सिंह जी को लाहौली टोपी, खतग व समृति चिह्न से सम्मानित किया । तथा गांव के सभी प्रिय जनों व विभागीय अधिकारियों ने रामसिंह जी को खतग पहनाकर सम्मानित किया । इसके बाद श्री राम सिंह जी ने विदाई स्पीच दी और सभी को इमोशनल कर दिया।