Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र भेडूफार्म गडसा, जिला कुल्लू भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा “भारत के उत्तरी शीतोष्ण राज्यों में भेड़ों में कृत्रिम गर्भाधान और मशीन ऊन कतरन का संवर्धन” विषय पर एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार जी कार्यशाला के मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के संयुक्त आयुक्त डॉ. सुजीत दत्ता व् निदेशक अटारी लुधियाना डॉ. परविंदर श्योराण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने की I मुख्यातिथि डॉ. संजय कुमार ने संसथान के द्वारा पशुपालकों के लिए किये जा रहे कार्यों कि सराहना करते हुए इस क्षेत्र के पशु पालन से सम्बंधित विभागों व् कृषि विज्ञानं केंद्र के विशेषज्ञों से आवाहन किया कि शोध संस्थाओं द्वारा विकसित तकनीकियों को पशुपालकों तक पहुंचाएं I इस कार्यशाला में डॉ. अजित सिंह महला ने भेड़ों में कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने, डॉ. शंकर लाल ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन कि विभिन्न योजनाओं और डॉ अजय कुमार ने मशीन ऊन कतरन विषयों पर व्याख्यान दिए I कार्यशाला में भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उतराखण्ड, लेह, लद्दाख और पंजाब से आये हुए विभिन्न विशेषज्ञों, नेताओं, नीति निर्माताओं, राज्य पशु/भेड़पालन विभाग/विकास बोर्ड के अधिकारियों, प्रगतिशील किसानों आदि सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया I इस कार्यशाला में संसथान द्वारा विकसित भेड़ों में कृत्रिम गर्भाधान के लिए मोबाइल कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला – अवि मेल का प्रदर्शन किया गया जिसे अतिथियों ने सराहा और इन राज्यों में भेड़ों में नस्ल सुधार के लिए इस तरह के मॉडल को अपनाने की अनुशंसा की I इसी दौरान संसथान कि विभिन्न तकनीकियों एवं पर्काश्नों का विमोचन भी किया गया I इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आर पुषोत्तम के नेतृत्व में व् डॉ. अरुण तोमर के मार्गदर्शन में डॉ. अब्दुल रहीम, डॉ. अजित सिंह महला, डॉ. रजनी चौधरी, डॉ. पल्लवी चौहान के द्वारा किया गया I इस कार्यक्रम में डॉ, सत्यवीर सिंह डांगी, श्री इंद्र भूषण कुमार, डॉ. अरविन्द सोनी आदि भी उपस्थित रहे और मंच का संचालन डॉ. लीला राम गुर्जर ने किया I