बेटे के साथ मां व बहन ने मरीजों संग बांटी खुशियां
नेक कार्य को अपने हाथों से करने पर दिल को सुकून मिला: सनेहलता
तुफान मेल न्यूज,भुंतर ।
कुल्लू के इस्मित जोंदरे ने अपना 16वां जन्मदिवस तेगुबेहड़ अस्पताल में सामाजिक संस्था भुंतर सुधार समिति के साथ मिलकर मरीजों को फल वितरित कर मनाया । इस्मित जोंदरे की माता स्नेहलता ने बताया कि शनिवार को मरीजों में फल व जूस आदि वितरित कर बेटे के जन्मदिवस की खुशियां बांटी। इस तरह के नेक कार्य करने पर बच्चों में भी समाज सेवा की भावना जागृत होती है। अपने बच्चों में जैसे संस्कार माता – पिता देते हैं उसी की ओर वह अग्रसर होते हैं।

समाज के अच्छे निर्माण के लिए बच्चों में अच्छे संस्कार डालना बहुत जरूरी है नहीं तो इस भागम भाग की दुनियां में हम इंसानियत का फर्ज निभाना भूल रहे हैं। वहीं उन्होनें कहा कि बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर इस नेक कार्य को अपने हाथों से कर के दिल को सुकून मिला और इन्होने सभी से आग्रह किया कि वो भी जन्मदिन पर समाजहित के कार्य करें। वहीं उन्होनें कहा की भुंतर सुधार समिति समाजिक सरोकार में सराहनीय भुमिका निभा रही है। हमें भी इसमें समाज सेवा करने का मौका मिला हैं। इस मौके पर इस्मित जोंदरे
और इनकी माता सनेहलता , बहन महिमा सहित भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष रोशन लाल हार्डवेयर वाले, सहसचिव झावे राम , महिला विंग की सचिव मीना जसवाल, आजीवन सदस्य दीप लखन पाल , अमृता परमार आदि उपस्थित रहे।