तूफान मेल न्यूज,मनाली। कुल्लू-रोहतांग मार्ग पर राहला फॉल के नजदीक एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। दौराने तस्दीक पाया गया कि गाड़ी नंबर एचपी 02के 2553 का चालक दिले राम अपनी गाड़ी में 9 सवारियां लेकर रोहतांग पास जा रहा था जो सभी पंजाब से मनाली घुमने आए हैं I

जब उपरोक्त चालक तेज रफ्तारी से अपनी गाड़ी को चलाता हुआ राहला फॉल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तारी के कारण अपनी गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा गाड़ी सड़क से निचे ढांक की तरफ गिर गई I गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चोंटे लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है व हादसा में कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है I