Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
शिक्षक खंड नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाथन में मंगलवार को अंदर 14 छात्र वर्ग की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन भूतपूर्व एडीपीओ राज्य प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश श्री मनोहर लाल ठाकुर के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शेर जीवन का अभी अंग है तथा खेलों के द्वारा विद्यार्थियों का शारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक विकास होता है उन्होंने अपने कहा कि खेल विद्यार्थियों को अनुशासित करने में हम भूमिका निभाते हैं |
विजय प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ-साथ उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को भविष्य में हिम्मत न हारने वह कड़ी मेहनत करने की सलाह दी | इस अवसर पर उन्होंने विजय प्रतिभागियों को पारितोषिक बनते जिसमें वॉलीबॉल के प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली व द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगत सुख कबड्डी में प्रथम स्थान पर कटराई स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगत सुख खो खो में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाना वह द्वितीय स्थान पर राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगर बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर कट राय आदित्य स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली योग में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कतराएं व द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक रमसू, मार्च पास में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं प्रथम स्थान पर रहा | सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘ एकल गायन ‘ प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराई,प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर द्वितीय स्थान पर ‘समूह गान’ प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराई व द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनगां भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पी० ए० एम० एस० लरांकेलो तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च पाठशाला शिम , लोकनृत्य पर प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर तथा द्वितीय स्थान पर मेज़वान विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नथान रहा | इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ श्री देवराज शर्मा , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पलदन दोरजे , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री टेकराम जी वरिष्ठ सलाहकार श्री राजेंद्र ठाकुर एस० एम० सी० सदस्य श्री जिंदू राम जी एवं समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे |