तुफान मेल न्यूज,आनी:- पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में बुधबार को अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के बच्चों ने विद्यालय परिसर से लेकर निरमंड बस स्टैंड तक एक रैली निकाली और लोगों को मादक पदार्थ के सेवन से होने बाली हानियों से अवगत कराया और इसका प्रयोग न करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने अपने विचार रखे और बच्चों को मादक द्रव्य के दुष्प्रभावों से रूबरू करवाया।

इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा . कला स्नातक हिंदी वर्षा गौतम शास्त्री. कुशल चंद व पारुल मौजूद रहे।
