तुफान मेल न्यूज, सोलन
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल्य के OSD संजय शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। मृतक संजय शर्मा 53 वर्ष के थे।

जानकारी के अनुसार संजय शूलिनी मेले की अंतिम संस्कृतिक संध्या से पूर्व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व स्वास्थ्य मंत्री के साथ गंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में माथा टेकने गए थे। इस दौरान संजय के सीने में अचानक दर्द हुआ। उनकी हालत को देख अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इस बीच उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री मेले की अंतिम संध्या में निकल गए, लेकिन कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के बीच स्वास्थ्य मंत्री अचानक उठ कर निकल गए।
उनके साथ डिप्टी सीएम और अन्य कांग्रेस के बड़े नेता भी चले गए। इस तरह मंत्रियों के चले जाने से माहौल पूरी तरह बदल गया। कुछ देर बाद पता चला कि स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय की अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई।