तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। उच्च विद्यालय पनिहार में 140 विद्यार्थियों को योग क्रियाएं सिखाई गई। इसमें योग प्रशिक्षक सीता देवी और तारा चंद ने विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया। इस दौरान हेल्थ एवं वेलनस केंद्र की आयुष चिकित्सा अधिकारी मीनाक्षी पठानिया, एपीओ सुरेंद्र पाल और ममता देवी आदि उपस्थित रहे।

