Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। इन दिनों कुल्लू जिला में स्थित अटल सदन के विशाल सभागार में 47वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस उत्सव में कुल्लू जनपद के बजौरा से लेकर मनाली तक के लगभग 40 निजी व सरकारी विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है ।
इस 47वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में 9 प्रकार की विभिन्न सांस्कृतिक विधाएं करवाई जा रही है, जिसमें लोक गीत, फिल्म गीत, समूह गान, वाद्यवृन्द, फैंसी ड्रेस, लघुनाटक, समूह नृत्य, लोक नृत्य तथा प्रिंसेस सूत्रधार शामिल है । इस चार दिवसीय उत्सव के तीसरे दिन चमन कपूर नगर पालिका अध्यक्ष मनाली ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । मुख्यातिथि का स्वागत द्वारा पर पुष्पगुच्छ तथा मंच पर कुल्लवी परम्परा अनुसार चादर, टोपी, स्मृति चिन्ह व धरोहर पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की लोकगीत विधा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल, कुल्लू साइंस स्कूल बाशिंग, कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल जिया, शहीद श्री बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुल्लू व साईं स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू, फिल्म गीत विधा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर कुल्लू, कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर, कुल्लू साइंस स्कूल बाशिंग, कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल जिया, शहीद श्री बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुल्लू व साईं स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू,
समूह गान विधा में कैंब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल मौहल व मैक्स इंटरनेशनल स्कूल जिया, वाद्यवृन्द विधा में भारत भारती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर कुल्लू व कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, फैंसी ड्रेस विधा में भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर, विवग्योर वर्ल्ड स्कूल पिपलागे व डी.ए.वी. स्कूल मौहल, लोकनृत्य विधा मे भारत भारती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू, समूहनृत्य विधा में विवग्योर वर्ल्ड स्कूल पिपलागे, सैमरॉक कॉन्वेंट स्कूल कुल्लू, सरस्वती विद्या मंदिर बाशिंग,
साईं स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू, कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, अकादमिक हिल्स पब्लिक स्कूल शमशी, भारत भारती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू, अरुणोदय व.मा.पा. मौहल व नव ज्योति पब्लिक स्कूल कुल्लू तथा प्रिंसेस सूत्रधार में 20 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि ने कला संस्कृति के क्षेत्र में सूत्रधार कला संगम द्वारा दिये जाये योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की । इस सभी प्रस्तुतियों का सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया ।