तुफान मेल न्यूज, शिमला।
जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही हिमाचल परिवहन निगम रोहडू डिपो की बस के दुर्घनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान बस में कुल 7 लोग सवार थे

विस्तृत समाचार,,,
शिमला जिला के जुब्बल में एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक एचआरटीसी की बस दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक-परिचालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान करम दास, ड्राइवर, राकेश कुमार, कंडक्टर, बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह, शाह पुत्र चंदर शाह (नेपाल) के रूप में हुई है।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान जियेन्दर रंगटा, दीपिका पुत्री संजय ठाकुर (गिलटारी), हस्त बहादुर के रूप में हुई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी की बस कुडु से गिलटाडी जा रही थी। इस दौरान गिलटाडी के पास चुआरी कैंची में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस रेलिंग को तोड़ती हुई करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क कर दूसरी सड़क पर जा गिरी। यहां बस पैराफिट पर अटक कर नीचे नदी में गिरने से बच गई।
हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ है। बस में चालक-परिचालक सहित सात लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ा जबकि बस के चालक व परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। जुब्बल के थाना प्रभारी ने खबर की पुष्टि की है।