देव कमरुनाग दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
तुफान मेल न्यूज, मंडी।
मंडी जिला के गोहर उपमंडल के शाला के जवाल में श्रद्धालुओं की एक कार करीब 7:30 बजे आज सुबह अनियन्त्रित होकर सड़क की ढांक से गिरकर 500 फुट नीचे दूसरी सड़क में जा पहुंची। इस हादसे में कार चालक कमल देव (45) पुत्र श्रवण कुमार गाँव गारली डा0 बेहना त0 (बिझड डटवाल) को आंशिक चोटे लगने से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल की मदद के लिए टैक्सी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है इस बारे जब परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छाती में ज्यादा दर्द होने से घायल कमल देव का उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात हमीरपुर के श्रद्धालु परिवार सहित देव कमरुनाग के दर्शन करने निकले थे व सुबह ही वे दर्शन करके वापिस घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही गाड़ी शाला पंचायत के जवाल गाँव के पास पहुंची परिवार वाले शौच के लिए अभी रुके ही थे कि कार में बैठे चालक ने अन्य गाड़ी को पास देने के लिए गाड़ी को चलाया ही था कि गाड़ी सड़क से बाहर होती हुई ढांक से गिर गई गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ कार में चालक ही सवार था।

थाना प्रभारी गोहर ने घटना की पुष्टि की है व बताया कि मौके पर पुलिस की टीम्स चली गई है हादसा कैसे हुआ इसकी जाँच की जा रही है।