तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत गाहर में प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला उलझ गया है। बीडीओ नगर ने 19 जून को ग्राम सभा की तिथि निर्धारित की थी और फिर अचानक इस तिथि को स्थगित करने पर गाहर की जनता भड़क उठी। बुधवार को भारी मात्रा में जनता ग्राम पंचायत गाहर के कार्यालय पहुंची और बीडीओ नग्गर व प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जनता धरना देते हुए जिलाधीश कार्यालय कुल्लू पहुंची और यहां जमकर नारेबाजी की। जनता का कहना था कि आज ही ग्राम सभा की जाए। जनता ने आरोप लगाया कि एक सोची समझी चाल के तहत आज की ग्राम सभा स्थगित की गई और प्रधान को बचाने का प्रयास किया गया।

गौर रहे कि यह मामला काफी समय से चल है। मामला सेऊबाग गाहर फाड़मेहा सड़क बंद करने के बाद शुरू हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बंद करने के पीछे प्रधान का षड्यंत्र है। लिहाजा मामला उलझता गया और गांव के लोगों ने प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। इसके अलावा आरोप लगाए गए हैं कि पंचायत के अंदर पंचायत का बजट सेऊबाग पुल के समीप व्यास नदी के किनारे खर्च किया जा रहा और सारा का सारा पैसा व्यास नदी में बह रहा है और साथ में ग्राम पंचायत गाहर फाड़मेह सड़क की हालत बहुत खराब है। बड़े-बड़े गड्ढे भर चुके हैं और साथ में वहां पर पंचायत के रास्तों की बहुत हालत खराब है वहां पर विकास का कोई भी कार्य ग्राम पंचायत के अंदर नहीं हो रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि पंचायत प्रधान के कार्य पूरी तरह से जनता के विरुद्ध है और सेऊबाग गाहर फाड़मेह सड़क रोकने को भी पूरी तरह से पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी षड्यंत्र रच रहा है। इस बात को देखते हुए ग्राम पंचायत गाहर की जनता ने पंचायत प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है। । गौर रहे कि इससे पहले प्रधान के पक्ष में भी लोग वीडियो कार्यालय गए थे। बहरहाल मामला उलझ चुका है और ग्राम पंचायत दोफाड़ हो चुकी है।
