तुफान मेल न्यूज, सैंज ।
सैंज में नदी में डूबने से एक लड़के की मौत की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक लड़का रैला गाँव का बताया जा रहा है।
विस्तृत समाचार :-
सैंज नदी में डूबने से युवक की मौत,ड्रेजिग झील में डूबा युवक
पिन पार्वती नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हुई। बुधवार दोपहर को दो युवक नहाने गए थे जहाँ ड्रेजिग कार्य के दौरान वनाई गई झील के कारण वुधवार को इस झील में डूबने से युवक की मृत्यु हुई है। एनएचपीसी कलौनी के समीप पिन पार्वती नदी में नहाने गए 21 वर्षीय युवक की डूबकर मौत का ग्रास बन गया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। ओमप्रकाश सपुत्र डेहरू राम निवासी शारन वुधवार दोपहर अपने दोस्त के साथ एनएचपीसी कॉलोनी के समीप पिन पर्वती नदी में नहाने गया था और ड्रेजिंग द्वारा बनाई झील में डूब गया। मृतक ओम प्रकाश आईटीआई का छात्र था और मंगलवार रात को वह अपने दोस्त के साथ पेंट करने गया था। वही वुधवार दोपहर को वह अपने दोस्त मनीश सिह के साथ पिन पर्वती नदी में नहाने चला गया। मनीश सिह ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे नहाते समय वह थोड़ी गहराई वाली जगह पर चला गया और डूब गया।



