तुफान मेल न्यूज,आनी। आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत गवालपुर के कनयोग गांव में विगत दिवस अचानक आग लगने से पशुशाला जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचटी लाइन से निकली चिंगारी से हुकम चंद पुत्र अमी चंद की पशुशाला कुछ मिनटों में ही जल गई। वहीं पशुशाला में बंधी गाय को

स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला.जो आग से बुरी तरह झुलस गई है। पीड़ित परिवार ने कहा कि विद्युत विभाग से एचटी लाइन को पशुशाला से दूर करने का आग्रह कई बार किया गया.

लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। प्रभावित हुक्म चंन्द का कहना है कि पशुशाला में रखा चारा व अन्य समान भी जल गया है। इससे उन्हें करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दो हजार रुपये दे दिए गए हैं।

बॉक्स
आग में झुलसी गाय ने तोड़ा दम, विद्युत विभाग से एचटी लाइन को पशुशाला से दूर करने का किया था आग्रह विभाग के जूं तक न रेंगी पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप
आनी।
आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत गवालपुर के कनयोग गांव में विगत दिवस अचानक आग लगने से पशुशाला जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचटी लाइन से निकली चिंगारी से हुकम चंद पुत्र अमी चंद की पशुशाला कुछ मिनटों में ही जल गई। वहीं पशुशाला में बंधी गाय को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला.जो आग से बुरी तरह झुलस गई और असहनीय पीड़ा के चलते बुधबार प्रातः उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने कहा कि विद्युत विभाग से एचटी लाइन को पशुशाला से दूर करने का आग्रह कई बार किया गया. लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। प्रभावित हुक्म चंन्द का कहना है कि पशुशाला में रखा चारा व अन्य समान भी जल गया है। इससे उन्हें करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दो हजार रुपये दे दिए गए हैं।