तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
आज आरसीएस के तहत कुल्लू से देहरादून तक एक नया सेक्टर एयर एलाइंस द्वारा शुरू किया गया।

जिसमें कुल्लू से देहरादून तक 13 यात्रियों और देहरादून से कुल्लू तक 46 यात्रियों ने एटीआर-72 विमान में उद्घाटन उड़ान भरी।देहरादून के लिए यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:30 बजे संचालित होगी।

कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के हवाई अड्डा निदेशक सिद्धार्थ कदम्ब द्वारा एयरलाइन स्टाफ, सीआईएसएफ और यात्रियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन समारोह का आयोजन किया गया।

इसके बाद, देहरादून से आने वाली उद्घाटन उड़ान को पारंपरिक तोप की सलामी दी गई और विमान चालक दल के साथ केक काटा गया।
