केलंग से सुबह सात बजे काजा के लिए रवाना
तूफान मेल न्यूज,केलांग।कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने कुल्लू-ग्रांफू-काजा मार्ग बहाल कर दिया है। सात माह के बाद बहाल हुए इस मार्ग पर आज मंगलवार को ग्रांफू बस का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्रायल के तौर पर केलंग से सुबह सात बजे काजा के लिए निगम की बस रवाना हुई।

एचआरटीसी की माने तो ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही घाटी के लोगों को बस सुविधा मिल जाएगी। गौर हो कि बीआरओ ने इस मार्ग की बहाली 31 मई को कर दी थी लेकिन बड़ा व छोटा दड़ा के समीप सड़क की हालत ठीक न होने से बस सेवा शुरु नहीं हो सकी थी। इस मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारु है तथा मशहूर चन्द्रताल झील में पर्यटकों ने दस्तक दे दी है। लाहुल-स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने एचआरटीसी प्रवंधन को जल्द इस रूट पर बस सेवा शुरु करने की बात कही थी।

हालांकि बस का रूट कुल्लू से काजा ही रहेगा। कुल्लू से ग्रांफू तक सड़क की हालत सही है इसलिए ट्रायल कुल्लू के बजाए जिला मुख्यालय केलांग से काजा के लिए होगा। एचआरटीसी केलांग डिपो की क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि कुल्लू काजा रूट पर आज ट्रायल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रायल सफल रहा तो बस सेवा नियमित कर दी जाएगी। इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के पर्यटक चंद्रताल झील,कुंजुम दर्रा सहित स्पीति घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहार पाएंगें और स्थानीय लोगों का आवागमन भी आसान होगा।