तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिले में ईद उल अजहा बकरीद पर्व मनाया गया। बकरीद पर्व को लेकर जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला मुख्यालय कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दी।

नमाज अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समाज और देश में भाईचारे की दुआ की।अखाड़ा बाजार की जामा मस्जिद के इमाम नवाब हाशमी ने कहा कि बकरीद पर कुल्लू जिले के जगतसुख, जिया, थरास, आनी और बजौरा आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिंदू धर्म के लोगों ने भी गले मिलकर ईद की बधाई दी।

जामा मस्जिद कमेटी जिला कुल्लू के अध्यक्ष फिरास्त खान ने कहा कि देश में अमन का माहौल रहे, इसकी दुआ मांगी है। इस दौरान इमाम अली हुसैन, इमाम अलीम, इमाम मोहम्मद हसन, मोहम्मद अल हाफिज, शाकिर मोहम्मद, इब्राहिम भारती, रियाज हाशमी, महबूब आकिल खान मौजूद रहे और हर जगह ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।