तुफान मेल न्यूज, सैंज।
प्रेस क्लब के कुल्लू के पदाधिकारी सैंज दौरे पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सैंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खतग व पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी जिला पदाधिकारियों व सदस्यों स्वागत किया।

इस मौके पर सैंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष झाबे राम, महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर, रमेश धामी, महेंद्र पालसरा आदि ने जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष धनेश गौतम, भुंतर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, करतार कौशल, नीना गौतम, रेणुका गौतम, पूर्ण ठाकुर, संजीब जैन व गुलाब महंत आदि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

उसके बाद जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपस में चर्चा भी की। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि भुंतर में शीघ्र प्रेस क्लब भवन का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि कुल्लू के बाद अब भुंतर में प्रेस क्लब का निर्माण विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इसके बाद सैंज,बंजार व पतलीकूहल में भी प्रेस क्लब भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुविधा के लिए पूरे जिला में कार्य प्रगति पर है।
