तुफान मेल न्यूज, नगवाइं।
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- II द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास योजना के अंतर्गत 15 जून 2024 को परियोजना के सैंज अस्पताल में रोटरी क्लब कुल्लू और जिला अस्पताल कुल्लू के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना के रणजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक)- पावर हाउस ने रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ज्योतिर्मय जैन ने रक्तदान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदाता दूसरों की जान बचाने में अपना योगदान दे सकता है। रक्तदान शिविर में पार्बती परियोजना के कार्मिको, संविदा कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों ने रक्तदान किया। इस शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री शाजी के.,महाप्रबंधक (विद्युत), डॉ.मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. पिंकी कुमारी रॉय, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, करुणाकर अरीजला, समूह वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत), जिला कुल्लू अस्पताल के डॉ. वरुण एवं ब्लड बैंक टीम, रोटरी क्लब के अंशुल एवं उनकी टीम,पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।