तुफान मेल न्यूज, मंडी।
मंडी जिला मे शुक्रवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित सास-ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके साथ ही अपने मासूम बेटे को भी दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है जिनमें से मासूम बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यह
मामला मंडी जिला के अंतर्गत तहसील संधोल की भूर पंचायत का है और हेमराज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी सुषमा देवी (34) की शादी 4 साल पहले भरत पठानिया (34) पुत्र हरनाम सिंह तहसील टिहरा पंचायत कोट से हुई थी। पीड़ित ने बताया की शादी के बाद से ही उनका दामाद बेटी से गाली-गलौज और मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर उसकी बेटी सुषमा मायके में रह रही थी। शुक्रवार को जब बेटी के सास-ससुर उनके घर समझौता करने आए तो आरोपी भी वहां आ गया। इस दौरान आरोपी ने बेटी के साथ-साथ उनकी पत्नी कलावती पर तेजधार हथियारों से वार कर दिए। उक्त आरोपी ने अपने अढ़ाई साल के बेटे को भी नहीं बख्शा और उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। हमले में घायल पत्नी, सास व बच्चे को नागरिक अस्पताल संधोल लाया गया। जहां से बच्चे को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्वाई की जा रही है।