तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
गत दिवस बगटुर फेडरेशन इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर में पांचवी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप मार्शल आर्ट का आयोजन बिलासपुर में किया गया।चैंपियनशिप में मैडल जितने बाले खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) की सहायक टेक्निकल निदेशक मीना शर्मा ने विशेष रूप से खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट्स एवं मैडल वितरित कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के सहायक टेक्निकल निदेशक मीना शर्मा ने कहा कि खेल में अनुशासन हमारे खेल को और परिपक्व करके निखारता है।

जो खिलाड़ी खेल के हर नियम का पालन करता है उसे ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है। हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने बैठक में बताया कि जम्मू एंड कश्मीर ,उड़ीसा, राजस्थान , उत्तर प्रदेश , दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम,कोलकाता, वेस्ट बंगाल, हरियाणा,तमिलनाडु, उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , पंजाब इत्यादि के लगभग 200 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप भाग लिया।