तुफान मेल न्यूज, भुन्तर।
देखें वीडियो,,,,
डे केयर सेन्टर भून्तर तथा कुल्लू का सामूहिक विश्व बुजुर्ग दुव्यवहार जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया। केयर सेन्टर कुल्लू की समन्वयक रत्न ज्योति तथा डे केयर सेन्टर भून्तर की समन्वयका भुवनेश्वरी देवी भी शामिल थी। इस आयोजन के मुख्यातिथि नैदानिक आय मनोविज्ञानी आकाश वर्मा रहे।

आकाश वर्मा जो कि नैदानिक मनोविज्ञानी है उन्होने हमारे बुजुर्गो को मानसिक परेशानी से दूर रहने के लिए कुछ सुझाव दिए ताकि जिससे वह मानसिक व परेशानियों से मुस्त तनाव व रहे। इसमें डे केयर सेन्टर के बुजुर्गो ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में कुछ बुजुगों ने कविता और संगीत के से बुजुर्ग दुर्व्यवहार बारे जागरूकता के बारे में जानकारी दी। 45 बुजुर्गा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी बुजुगों ने कविता,गीत संगीत के माध्यम जीगरूकता दिवस के इस कार्यक्रम में भाग लिया।