जिला कुल्लू में विद्यार्थियों की गुणात्मक शिक्षा में सुधार लाना और सभी स्कूलों की आधारभूत ढांचागत व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहेगी प्राथमिकता बोले अमर सिंह
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) आनी के प्रधानाचार्य राज्य पुरस्कार विजेता अमर सिंह चौहान ने बतौर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला कुल्लू का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।

पदभार संभालने के उपरांत नवनियुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा ज़िला कुल्लू अमर सिंह चौहान ने कहा कि जिला कुल्लू में विद्यार्थियों की गुणात्मक शिक्षा में सुधार लाना और सभी राजकीय वरिष्ठ एवं उच्च पाठशालाओं में आधारभूत ढांचागत व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय स्टाफ़ और स्कूल प्रमुखों को साथ लेकर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शैक्षणिक एवं विकासात्मक योजनाओं को समय पर अमलीजामा पहनाने के प्रयास किये जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस पर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वाराअमर सिंह चौहान को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस दौरान पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला कुल्लू सुरेन्द्र कुमार शर्मा, हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग अधीक्षक ग्रेड वन (गैजेटिड क्लास वन) अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन, पूर्व उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला कुल्लू प्रेम ठाकुर, अनुभाग अधिकारी (वित्त एवं लेखा) सौरव कुमार शर्मा, ज़िला कुल्लू प्रधानाचार्य संवर्ग अधिकारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, स्कूल संवर्ग प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर, ज़िला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता श्री किशन राणा, कार्यालय स्टाफ़, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापक मौजूद रहे। उधर, पदभार ग्रहण करने पर शुभचिंतकों ने नवनियुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला कुल्लू अमर सिंह चौहान का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।