Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, आनी
हिमाचल प्रदेश सरकार की मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हिमाचल या हिमाचल से बाहर के संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कलैट. नीट. आईआईटी जेईई . एएफएमसी. तथा एनडीए की कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत जमा दो स्तर के 280 तथा स्नातक स्तर के 120 विद्यार्थियों का मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित होने वाले छात्रों को लगभग एक लाख रुपये तक कि वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जमा दो स्तर के आवेदनकर्ता का बारहवीं कक्षा में अंक प्रतिशता 75 प्रतिशत तथा 65 प्रतिशत (सामान्य एवं आरक्षित वर्ग) होना आवश्यक है।

इसी प्रकार स्नातक स्तर के आवेदनकर्ता की अंक प्रतिशतता क्रमशः 50 तथा 45 प्रतिशत (सामान्य एवं आरक्षित) रहेगी। अभ्यर्थी के परिवार की कुल आय 2.50 लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जमा दो स्तर के छात्र अपना आवेदन पत्र सम्बंधित जिला के उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) के पास तथा स्नातक स्तर के छात्र अपना आवेदन पत्र अतिरिक्त/संयुक्त निदेशक (कॉलेज). शिक्षा निदेशालय के पास डाक/ ईमेल द्वारा medha.protsahan@gov.in के माध्यम से

23 जून 2024 तक जमा कर सकते हैं। योजना से सम्बंधित पूर्ण जानकारी www.education.hp.gov.in पर उपलब्ध है।