तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। विश्वहिंदू परिषद संगठनात्मक जिला बंजार की ओर से एसडीएम बालीचौकी के माध्यम से बजरंगदल के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में हुए हिन्दू श्रद्धालुओं पर कायरता पूर्वक हमले के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

यह जानकारी विश्वहिंदू परिषद बंजार के जिला मंत्री डोला राम शर्मा ने दी कि बजरंगदल के नेतृत्व में आज बंजार विश्वहिंदू परिषद पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को देश से खत्म करने की मांग करता है। इस कार्यक्रम में बजरंगदल जिला संयोजक यशपाल शर्मा, सह संयोजक टीटू राज, विश्वहिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष दीपक, प्रखण्ड बाली चौकी के माननीय अध्यक्ष गोविंद ,कृष्ण ,तुलसी दास आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।